उत्तराखंड में एक बार फिर प्रभावी हुआ मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश के आसार

0
Chances of rain in these areas of the state

उत्तराखंड में एक बार फिर मॉनसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जुलाई के आखिर और माह की शुरुआत में जिस प्रकार से मॉनसून ने अपना रौद्र रूप दिखाया था, उससे चिंता बढ़ी हुई है। हालांकि, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को देहरादून सहित उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई दौर की बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है कभी तेज धूप गर्मी से बेहाल कर रही है तो कभी मूसलाधार बारिश जनजीवन अस्तव्यस्त कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी भारी बारिश वाला अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को नौकरी में 10% आरक्षण विधेयक को मंजूरी..

बारिश ने खड़ी की परेशानी
प्रदेश में बारिश के कारण मलबा आने से 94 मार्ग बंद है। इन सभी मार्गों के बंद होने चाहिए स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रुद्रप्रयाग में 14, उत्तरकाशी में दो, नैनीताल में दो, बागेश्वर में पांच, देहरादून में एक राज्य और एक जिला समेत 15 ग्रामीण मार्ग मलबा आने के कारण बंद है। वहीं पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर और 15 ग्रामीण मार्ग, उधम सिंह नगर राज्य में एक ग्रामीण मार्ग, चमोली में 20, पौड़ी में पांच और टिहरी जिले में 11 ग्रामीण मार्ग मलबा आने की वजह से बंद हैं।

यह भी पढ़ेंः “प्रधान पति प्रथा” अब होगी खत्म, महिलाओं के सशक्तिकरण में है बाधक। सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम..

केदारनाथ पैदल मार्ग पर नहीं शुरू हुई यात्रा
गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर सुरक्षा के कारण यात्रा शुरू नहीं हो पाई है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण केदार घाटी में भूस्खलन की आशंका उत्पन्न हो गई है। पत्थर और मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है। 31 जुलाई को पैदल मार्ग पर आई आपदा के बाद से पैदल यात्रा बंद है। प्रशासन की आधिकारिक तौर पर शनिवार से पैदल यात्रा शुरू करने की योजना थी, लेकिन शुक्रवार देर रात गौरीकुंड से केदारनाथ तक तेज बारिश होने से पैदल मार्ग संवेदनशील हो गया था। इसके बाद पैदल यात्रा शुरुआत नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर 20 अगस्त से आवाजाही कर सकेंगे श्रद्धालु..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X