उत्तराखंडः विधायक के भाई पर भूमि हड़पने का आरोप, भूख हड़ताल पर बैठी बुजुर्ग महिला..

0
MLA's brother accused of land grab. Hillvani News

MLA's brother accused of land grab. Hillvani News

गदरपुर विधायक के भाई अमर पांडे पर जालसाजी के तहत कृषि भूमि हड़पने के आरोप लगाते हुए ग्राम बिचपुरी की बुजुर्ग एवं विधवा महिला परमजीत कौर पत्नी स्व. दलविंदर सिंह एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठकर न्याय की मांग की। पीड़ित महिला परमजीत कौर ने बताया 2019 में गदरपुर के वर्तमान विधायक के भाई अमर पांडे ने धोखाधड़ी से मेरी कृषि भूमि डीड लीज अपने नाम पर करा ली। न्याय की मांग को लेकर 4 वर्षों से डीएम, एडीएम और एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रही हूं। लेकिन कोई भी अधिकारी मेरी सुध नहीं ले रहा है। विधायक के भाई द्वारा मेरे घर पर आकर हमको डराया धमकाया जाता है। मेरी जमीन पर जबरन जोतकर कब्जा करने का प्रयास कई बार कर चुका है। मैं विधवा महिला हूं। अधिकारियों के चक्कर काटते हुए मैं थक चुकी हूं लेकिन अधिकारियों द्वारा मेरी सुनवाई नहीं की जा रही है। मजबूर होकर मुझे आज फिर एसडीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः चार धाम यात्रा और मानसून को लेकर जारी हुआ ये आदेश, पढें..

बुजुर्ग महिला ने आगे कहा कि मेरे घर में मेरी जवान पुत्री है। उसके साथ भी कई बार बदतमीजी किये जाने के साथ ही मेरी जान व मेरे परिवार को खतरा बना हुआ है। पीड़ित परमजीत कौर ने एसडीएम आरसी तिवारी से न्याय की मांग करते हुए धरने व भूख हड़ताल पर बैठी थी। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने एसडीएम कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठी परमजीत कौर से वार्ता कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिस पर बड़ी मुश्किल से पीड़ित महिला ने बात को माना। उन्होंने पीड़ित महिला को सोमवार को साक्ष्यों के साथ बुलाया है। जिस पर साक्ष्यों की जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं अमर पांडे ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा महिला परमजीत कौर व उसके पुत्र ने खुद भूमि लीज पर सहमति के अनुसार कराई थी।

यह भी पढ़ेंः देहरादून पहुंची PNG Line, अब घरों से जुड़ेंगे कनेक्शन। गैस सिलिंडर बदलने के झंझट से मिलेगी मुक्ति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X