महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री रेखा आर्या ने की बैठक..

0
Minister Rekha Arya took the meeting of the officers

देहरादून: आज यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने महिला सशक्तिकरण विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों के ऊपर अधिकारियों के साथ चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के संबंध में मंत्री ने बैठक में कहा कि नंदा गौरा योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ अब आंगनबाड़ी बहनों को भी मिलेगा। मंत्री रेखा आर्या ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रस्ताव तत्काल कैबिनेट में लाया जाये। 

यह भी पढ़ें: 4 बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, यहां FD और सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज। पढ़ें पूरी जानकारी..

वहीं बैठक में हर साल 08 अगस्त को दिए जाने वाले वीरांगना तीलू रौतेली और आंगनवाड़ी सम्मान पुरुस्कार के बारे में भी चर्चा हुई। जो राज्य में उत्कृष्ट व साहसी कार्य करने वाली महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जाता है, मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को वीरांगना तीलू रौतेली व आंगनवाड़ी सम्मान पुरुस्कार को लेकर एक हफ्ते में विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: IBPS Clerk 2022: सरकारी बैंक में क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें..

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने किराये के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवनों के बकाया भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर कर ऐसे सभी भवनों का भुगतान कर दिया जाए। इस दौरान बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल, उपनिदेशक एस.के. सिंह, डीपीओ विक्रम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जहर। उत्तराखंड में नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया, STF ने 5 गोदामों पर मारे छापे..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X