किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के सामने रखा पांच सूत्री मांगपत्र…

0
Minister Ganesh Joshi held a meeting with farmers' organization representatives.hillvani.com

Minister Ganesh Joshi held a meeting with farmers’ organization representatives : मंगलवार को विधानसभा में आयोजित किसान संगठन प्रतिनिधियों के साथ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के सामने पांच सूत्री मांगपत्र रखा. उन्होंने बताया कि हरिद्वार में आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन इसके सर्वे में अनियमितताएं हुईं हैं.

कृषि मंत्री ने दोबारा सर्वे करने के दिएआ देश | Minister Ganesh Joshi held a meeting with farmer’s organization representatives.

मंत्री ने तत्काल सर्वे में अनियमितता वाले क्षेत्रों में विभागीय अधिकारी व राजस्व अधिकारियों की टीम को दोबारा सर्वे करने के आदेश दिए। मंत्री ने किसान संगठन की मांग के अनुसार किसानों को मनरेगा से जोड़ने के लिए आयुक्त, ग्राम्य विकास को फोन पर निर्देश दिए. उन्होंने सोनाली नदी पर बांध बनाने के भी निर्देश दिए, जिससे नदी के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या से किसानों को राहत मिलेगी.

ये भी पढिए : Uttarakhand Khel Mahakumbh 2023 : उत्तराखंड में जल्द शुरू होने जा रहा खेल महाकुंभ 2023

किसानों को अभी तक दिया जा चुका है35 करोड़ रुपये का मुआवजा | Minister Ganesh Joshi held a meeting with farmer’s organization representatives.

मंत्री ने कहा कि मानकों के अनुसार अभी तक लगभग 35 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है। मंत्री ने कृषि सचिव को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिलों के जिलाधिकारी माह में एक दिन किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सचिव कृषि दीपेंद्र कुमार चौधरी, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान रणवीर सिंह चौहान, भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चौधरी आदि अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढिए : National Film Awards: उत्तराखंड की ‘पाताल ती’ और ‘एक था गांव’ फिल्मों को मिले अवॉर्ड..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X