उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, 3 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ..
मौसम विभाग ने राज्य में तीन अगस्त तक मानसून के सक्रिय रहने व अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। बारिश की स्थिति बनी रहने के चलते राज्य में दो अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। जबकि मैदानी जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश के चलते यलो अलर्ट रहेगा। एक व दो अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत व उधमसिंहनगर में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके कारण इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 31 July: मेष, मिथुन, तुला वालों को होगा महालाभ, कुछ राशियां रहें सावधान..
वहीं तीन अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी से भारी बारिश के चले पर्वतीय जिलों में मध्यम भूस्खलन की संभावना है। तीन अगस्त के बाद बारिश की गतिविधि थोड़ा कम होने की संभावना है। कहीं कहीं नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें हो सकती है। नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात की जरुरत है। बारिश के दौरान यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः SIT ने कसा फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा, 55 शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्ज शीट..