उत्तराखंड: मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी जारी!

0
Meteorological Department's warning of heavy rain. Hillvani

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है। तो वहीं आज राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपद में भारी बारिश की संभावना है। इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Horoscope Today 24 July: 3 राशि आज जमकर मनाएंगे जश्न, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य। जानें..

वहीं गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। वहीं संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है। ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमाान 24°C के लगभग रहेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः कोरोना के मामले आज 250 पार। राजधानी में होता विकराल, जानें प्रदेश का हाल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *