मौसम विभाग की चेतावनी! उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, अगले 4 दिनों का अलर्ट जारी…

0
Meteorological Department once again warned of rain in Uttarakhand. Hillvani News

Meteorological Department once again warned of rain in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून में आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर थोड़ी सक्रियता नजर आ रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार व शनिवार को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार की संभावना है। 28 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 29 को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC भर्ती घोटाले में अब पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, 80 लाख में किया था सौदा..

मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इन जिलों में भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने से कहीं कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि, नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि से दिक्कतें हो सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दून में आसमान में आंशिक रुप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार की भी संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34 व 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं गुरुवार को दून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34.6 व 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच अधिक रहा। दून में अगले तीन चार दिन बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC मामलाः CM धामी ने कहा जब्त होगी दोषियों की संपत्ति, नए सिरे से होंगी भर्ती परीक्षा..

3/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X