उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
Meteorological department issues yellow alert : उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी प्रदेश में अगले तीन दिन में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत राज्य के नौ जनपदों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से मंगलवार तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढिए :- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव संपन्न , जानिए कौन रहा वीजेता..
प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना | Meteorological department issues yellow alert
अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत में कहीं-कहीं हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. आपको बता दे कि शनिवार को दोपहर तक देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो गया। चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जनपदों के चार धाम में दोपहर के समय हल्के बादल छाए रहे.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में उत्तराखंड का मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की-हल्की बारिश के साथ राज्य के नौ जनपदों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. वही उनका कहना है कि रविवार और मंगलवार के मुकाबले सोमवार को बारिश और ओलावृष्टि की अधिक संभावना है.
ये भी पढिए : नहीं थम रहा प्रदेश में डेंंगू का प्रकोप, राज्य के इन जिलो में मिले नए आंकड़े..