Meteorological Department issues orange alert : उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, राज्य के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी..

Meteorological Department issues orange alert : उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज। सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य भर में हल्की बारिश और बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान दिया है। मौसम विभाग ने (Meteorological department Uttarakhand) राज्य के पांच जिलों में हालांकि बारिश और बर्फबारी के असर चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कई जगह पर भारी बर्फबारी हो सकती है।
ये भी पढिए : राज्य के युवाओं के लिए खेल विभाग की ओर से खुशखबरी..
आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावनाए। Meteorological Department issues orange alert
इन जिलों में करीब 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है। इन पर्वतीय जनपदों के निचले हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए गए है। उत्तराखंड में मौसम के बदलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
सोमवार के बाद विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट। Meteorological Department issues orange alert
देहरादून जिले में तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने के बाद अब तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना के बीच अधिकतम तापमान के 20 डिग्री तक रहने की संभावना है। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और करीब 13 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान रहेंगे। पिछले लंबे समय से बारिश न होने के कारण तापमान विभिन्न जिलों में सामान्य या उससे ऊपर चल रहे हैं। लेकिन बर्फबारी होने पर सोमवार के बाद विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट भी रिकॉर्ड की जाएगी। प्रदेश में सोमवार को फिर एक बार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। हालांकि इस बार राज्य में बारिश और बर्फबारी बेहद कम देखने को मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर प्रदेशवासियों को अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढिए : बिल्डर अब मालिकों की मर्जी के बिना नहीं बदलेगा नक्शा, ये नियम किए गए तय..