उत्तराखंडः मौसम विभाग का भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी! सतर्क रहें..
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आसमान से आफत बनकर गिर रही बरसात भारी जानमाल का नुकसान करने में लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ेंः GST कलेक्शन में फिर पिछड़ा उत्तराखंड, रडार पर 35 हजार टैक्सपेयर्स..
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून और रुद्रप्रयाग में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर भी आसमान पर बादल छाए रहेंगे और रुक रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होगी और अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। भारी बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों में अवरोध का अनुमान है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी। निचले इलाकों में जलजमाव होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 4 August: इन राशि वालों को संभलकर रहने की जरूरत, जानें अपना राशिफल..