उत्तराखंड: मौसम विभाग ने किया ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश की चेतावनी..

0
Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

उत्तराखंड: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से अभी प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 9 सितंबर से लेकर 13 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। खबर के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश से राहत नहीं मिलेगी।

Read More- उम्मीद: कैसे पूरा होगा मंत्री का वादा? 8 दिन बीते 12 दिन शेष, प्रशिक्षितों में रोष..

मौसम विभाग ने 9 सितंबर से 11 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 9 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने की संभावना जताई गई है। 10 सितंबर को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने की संभावना है।

Read More- कर्नल का नियुक्ति मामला: आखिर क्या है ए स्कावर और निर्मला ट्रस्ट का रिश्ता? जांच जरूरी..

वहीं 11 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है इन 3 दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषकर कुमाऊं मंडल के जनपदों में बारिश, आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जन होने की संभावना जताई गई है। बारिश के मौसम में सभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, बारिश के दौरान ऐसे पहाड़ी क्षेत्रों में न जाएं जहां जमीन धसने व भूस्खलन का खतरा हो। बिजली गिरने व चमकने की भी संभावना है तो सुरक्षित रहें।

Read More- दुखद खबर: मेरठ में पौड़ी के जवान की गोली लगने से मौत, अफसरों ने साधी चुप्पी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X