उत्तराखंड में बिपरजॉय के प्रभाव से मौसम के तेवर तल्ख, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट..

0
Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

उत्तराखंड में मंगलवार को भी मौसम बदले रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, लेकिन इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बारिश के साथ 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Viral Video: केदारनाथ के गर्भ गृह में महिला उड़ा रही नोट, जिम्मेदारों ने साधी चुपी। उठे कई सवाल..देखें वीडियो..

वहीं बिपरजॉय का प्रभाव उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा जिसके कारण मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने में अभी समय है, लेकिन बिपरजॉय के कारण मौसम बदल गया है। अगले तीन दिन तक प्रदेश में बादल मंडराने की उम्मीद है। मंगलवार को तड़के देहरादून में बादल छाए रहे। वहीं हल्‍द्वानी में सुबह बारिश दर्ज की गई। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और निचले इलाकों में तीव्र बौछार पड़ने की आशंका है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कौन हैं प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी? जिनकी PM Modi ने की “मन की बात” में तारीफ..

केदारनाथ में हल्की वर्षा से ठिठुरन बढ़ी
सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर बाद बादल घिर आए। मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ ने दुश्वारियां बढ़ाईं। इसके साथ कई क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ीं। केदारनाथ में हल्की वर्षा से ठिठुरन बढ़ गई। जबकि, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में आंशिक बादल छाये रहे। गंगोत्री व यमुनोत्री में मौसम शुष्क रहा। मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के बाद पारे में गिरावट दर्ज की गई और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं राजधानी देरहादून में दोपहर बाद आए अंधड़ से जन-जीवन प्रभावित हो गया। धूल भरी आंधी से दुपहिया वाहन सवारों और पैदल राहगीरों को खासी दिक्कतें हुईं।

यह भी पढ़ेंः UCC पर तेजी से कदम बढ़ा रहा उत्तराखंड। लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ेगी, संपत्ति हक, हलाला पर रोक। पढ़ें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X