उत्तराखंडः मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान किया जारी..

Meteorological Department issued forecast for the next five days. Hillvani News
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 28 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Viral Video: डेरिंग दादी का डेंजर वाला अडवेंचर। 70 साल की दादी को आया जोश, पुल से गंगा में लगाई छलांग.. देखें वीडियो
इसके अलावा 29 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश हो सकती है। जबकि देहरादून नैनीताल चंपावत तथा पौड़ी जनपद में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा 30 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में भारी बारिश की चेतावनी है और 1 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है 2 जुलाई को सामान्य मौसम की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने की e-FIR पोर्टल की समीक्षा, डिजिटल माध्यम से होगी FIR दर्ज..
