मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश के आसार..

0
Meteorological Department issued alert. Hillvani News

Meteorological Department issued alert. Hillvani News

उत्तराखंड के मौसम विभाग ने शुक्रवार व शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले राज्य के अधिकांश जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। लेकिन इसे अब येलो अलर्ट में तब्दील किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून की सक्रियता पर लगातार निगाह रखी जा रही है। जो संकेत मिल रहे हैं उसके हिसाब से बारिश से जिलों में मामूली राहत रहेगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आफत की बारिश, 9 राज्य मार्गों सहित 161 सड़कें बंद। राहत बचाव कार्यों के लिए 103 टीमें गठित…

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। येलो अलर्ट के मद्देनजर चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग बाधित, नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। 24 व 25 जुलाई को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 22 July: संभल कर रहे इस राशि के जातक, मुसीबत न लें मोल। पढ़ें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X