मौसम विभाग ने जारी किया 4 दिन का पूर्वानुमान, बरसात ने रोकी चारधाम यात्रा की रफ्तार..
मौसम विभाग ने एक बार फिर आज शाम 4 दिन का मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 29 तारीख तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 जुलाई को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है, जबकि 27 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं 28 तारीख को जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र तथा इससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ सहित सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त, पूजा-अर्चना कर किया जलाभिषेक..
जबकि मौसम विभाग ने 29 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों राज मार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में नालों और नदियों का तेज प्रभाव भी सक्रिय हो सकता है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि कहीं कहीं तेज बौछार के साथ-साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना महामारी के रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर SOP जारी..
बरसात ने रोकी चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं की रफ्तार
बरसात के चलते चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की रफ्तार अब थम सी गई है। केदारनाथ धाम में अब साढ़े तीन हजार तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री में तो श्रद्धालुओं की संख्या एक हजार से भी कम हो गई है। यात्रा के पीक सीजन पर केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालू पहुंच रहे थे। अब ये संख्या साढ़े तीन हजार के करीब तक है। बदरीनाथ धाम में यात्रा सीजन के दौरान प्रतिदिन 18 हजार के करीब श्रद्धालु पहुंच रहे थे। अब ये संख्या 3150 के आस पास सिमट कर रह गई है। गंगोत्री धाम में दस हजार के करीब प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालू अब 958 के करीब पहुंच रहे हैं। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में नौ हजार तक की कमी आई है। यमुनोत्री धाम में भी श्रद्धालू जहां पहले आठ हजार प्रतिदिन के करीब आते थे। यही संख्या अब 956 है। श्रद्धालुओं की संख्या में आई इस कमी के कारण चार धाम यात्रा रूट के होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला का कारोबार भी सिमट गया है। कारोबार में 80 फीसदी तक की गिरावट आई है। होटल, गेस्ट हाउस में अब बुकिंग सितंबर, अक्तूबर के महीने के लिए आ रही है। अब यात्रा सीजन 15 सितंबर के बाद जाकर शुरू होगा। जो धामों के कपाट बंद होने तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ सहित सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त, पूजा-अर्चना कर किया जलाभिषेक..