उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान, बारिश का दौर रहेगा जारी..
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 21 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जुलाई को प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः उद्यान घोटाले की जांच CBI करेगी या SIT, अगली सुनवाई में होगा तय। निष्पक्ष जांच हुई तो नपेंगे कई आका..
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार आज से 21 जुलाई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क और राजमार्ग बंद हो सकते हैं। बता दें कि प्रदेश भर में 239 के लगभग सड़के बंद हैं। हालांकि इनमें से कुछ सड़कों पर देर शाम तक यातायात सुचारू कर दिया गया था। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण मार्ग खोलने में परेशानी आ रही है। जिसकी वजह से लोग जगह-जगह घंटो तक रास्तों में फंस रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः CM धामी ने जाना घायलों का हाल चाल। 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा, PM और गृह मंत्री ने जताया दुख..