मौसम विभाग का पूर्वानुमान! देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, यह सलाह दी..
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज के साथ तेज बौछारों के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार है। नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है। उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदलने लगे हैं। धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच देहरादून-नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में बौछार का दौर जारी है। लेकिन आज इसमें और तेजी आने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून समेत पर्वतीय सात जिलों टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, रुद्रप्रयाग तथा चमोली जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नदी-नालों के किनारे और संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा भर्तियों की जांच के लिए कमेटी गठित। विस सचिव को भेजा छुट्टी, कक्ष सील..
मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 5 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है। 6 सितंबर को जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के जनपद में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना पर्वतीय क्षेत्र में जताई जा रही है जबकि 7 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं पर नदी नाले उफान पर आ सकते हैं उन्होंने लोगों से विशेष एहतियात बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है।
यह भी पढ़ेंः BJP-कांग्रेस शासनकाल में हुई विधानसभा बैकडोर भर्ती क्या होंगी निरस्त? जानें CM धामी का प्लान..