विजय संकल्प यात्रा के समापन की तैयारियों को लेकर बैठक, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे राजनाथ सिंह..
उत्तरकाशी: भाजपा कार्यालय ज्ञानसू में आज भाजपा अध्यक्ष रमेश चौहान की अध्यक्षता में एक कामकाजी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में आगामी 6 जनवरी को विजय संकल्प यात्रा के जनपद उत्तरकाशी में प्रवेश पर भव्य स्वागत तथा सभा को भव्यता देने पर विचार एवम मंथन किया गया। 6 जनवरी को विजय संकल्प यात्रा के समापन पर आयोजित सभा के मुख्य वक्ता एवम मुख्य अतिथि माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवम प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी यात्रा के साथ सभा में उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: हड़कंप: यहां एक व्यक्ति की पत्थर से की गई निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी..
यात्रा के स्वागत एवम सभा को भव्यता देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण लोगों के अनेक जिम्मेदारियां दी गई। रमेश चौहान ने सभी से आग्रह किया कि जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें।बैठक में जनपद की अन्य दो विधान सभाओं में यात्रा के प्रवेश पर स्वागत एवम सभा के बारे में भी मंथन हुआ। इस हेतु अनेक भाजपा नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई। इस अवसर पर जगत सिंह चौहान प्रभारी गंगोत्री विधान सभा, हरीश डंगवाल, सूरत राम नौटियाल, श्रीमती विनीता रावत प्रमुख भटवाड़ी, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती शांति रावत, श्रीमती ललिता सेमवाल, श्रीमती उषा भट्ट, श्रीमती सुमनी राणा, श्रीमती चंद्रा नेगी, श्रीमती बीना नौटियाल, श्रीमती सरिता पड़ियार…
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग ने दिया साहस का परिचय। अपनी नातिनियों के लिए भिड़ गए खूंखार भालू से, गंभीर घायल..
श्रीमती जलमा राणा, श्रीमती पवना सेमवाल, श्रीमती ममता भट्ट, श्रीमती आशा सेमवाल, विजय बहादुर, जगमोहन रावत, पूर्व प्रमुख चंदन पंवार, नागेंद्र चौहान, महावीर नेगी, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, शैलेंद्र कोहली प्रमुख डुंडा, विजय संतरी, विजयपाल मखलोगा, राजेंद्र गंगाड़ी, सुरेंद्र पंवार, अरविंद बिष्ट, जयबीर चौहान, डॉ.चंडी प्रसाद भट्ट, धीरेंद्र रावत, बालशेखर नौटियाल, सूरत गुसाई, देशराज बिष्ट, प्रताप राणा, सोबन राणा, विक्रम पंवार, राजेश भट्ट, मनोजेंद्र रावत, विस्तारक जयबीर रावत, राजीव बहुगुणा, महादेव रावत, वासु गुसाई, चंद्रमणि नौटियाल, अनुज मिश्रा, उत्तम गुसाई, प्रीतम रावत, पी डी भट्ट सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: विटामिन बी12 है बहुत ही फायदेमंद, शारीरिक और मानसिक रोगों का है काल। डायट में करें ये चीज़ें शामिल..