संयुक्त किसान मोर्चा की माजरी ग्रांट में हुए बैठक, देहरादून में 3 दिवसीय महापड़ाव धरने की बनाई रणनीति…

0
Meeting of United Kisan Morcha held in Majri Grant

Meeting of United Kisan Morcha held in Majri Grant : संयुक्त किसान मोर्चा की शुक्रवार को माजरी ग्रांट के खेड़ा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुई। वक्ताओं ने राजधानी देहरादून में तीन दिवसीय महापड़ाव धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई। कहा कि सरकार की किसान और श्रमिक विरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार कारपोरेट घरानों को खुश करने का काम कर रही है। ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं जिससे पूंजीपति वर्ग लाभान्वित हो रहा है।

ये भी पढिए : मसूरी: नगर पंचायत में शामिल होने को लेकर मसूरी कांडी क्षेत्र के लोगों ने जताया विरोध..

गन्ना 500 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य मांग रहा किसान | Meeting of United Kisan Morcha held in Majri Grant

किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि गन्ना किसान 500 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य मांग रहा है, जो सरकार देने को तैयार नहीं है। ऐसे में किसानों के समक्ष आंदोलन का ही रास्ता बचता है। अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि सरकार तेजी से निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जो किसान और श्रमिक हित में किसी भी तरह से नहीं है। अब निर्णायक संघर्ष का वक्त आ चुका है। गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि किसान जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से लेकर कृषि कामों में बढ़ रही लागत से त्रस्त है। सरकार इस दिशा में खामोश है।

26 से 28 नवंबर तक राजधानी में महापड़ाव धरना |Meeting of United Kisan Morcha held in Majri Grant

26 से 28 नवंबर तक राजधानी में महापड़ाव धरने को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां तय की गई। बैठक में माजरी ग्रांट ग्राम प्रधान अनिल पाल, याकूब अली, बलबीर सिंह, गौरव चौधरी, रणबीर सिंह चौहान, गुरनाम सिंह, हरकमल सिंह, रणजीत सिंह बॉबी,अनूप पाल, दयाराम, किशन सिंह, जागीर सिंह, रामेश्वर सिंह, गुरमीत सिंह और सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढिए : New Scrap Policy 2023: प्रदेश में लागू हुई नई स्क्रैप नीति, जानें क्या है खास, आपको होगा फायदा या नुकसान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X