शहीद रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, बेटे को देख बिलख उठे परिजन..

0
Ruchin Rawat of Uttarakhand martyred in encounter with terrorists. Hillvani News

Ruchin Rawat of Uttarakhand martyred in encounter with terrorists. Hillvani News

जम्मू के राजौरी कोटरंगा सब डिवीजन केसरी हिल क्षेत्र में शहीद हुए चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ गांव निवासी रूचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर सुबह 10.30 बजे गांव में पहुंच गया है। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर दादा-दादी, माता-पिता, पत्नी, भाई सहित वहां पहुंचे लोग बिलख उठे। परिजन शहीद के पार्थिव शरीर पर लिपट गए। सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल सहित गांव में करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः गुलदार ने 4 साल के मासूम क़ो बनाया अपना निवाला। सुबह मिला शव, परिवार में मचा कोहराम..

शहीद का अंतिम संस्कार गांव के आसपास महादेव घाट पर कुछ ही समय बाद होगा। गांव से महादेव घाट की दूरी करीब डेढ़ से दो किलोमीटर है। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए गांव में लोगों को जमावड़ा लगा है। आपको बता दें कि जम्मू में राजौरी कोटरंका सब डिवीजन केसरी हिल क्षेत्र में शहीद हुए उत्तराखंड के रुचिन और हिमाचल के प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां सेना के जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। 27 मंदिर और 200 मजारे ध्वस्त, दो गुरुद्वारों को नोटिस..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *