मोबाइल का आविष्कार करने वाला ही खुद नहीं चलाता फोन, लोगों को दी यह सलाह…
दुनिया आज पूरा तरह से डीजिटल हो चुकी है। हर कोई मोबाइल इस्तेमाल करता है। बच्चों से लेकर बुढ़ों तक सभी आज मोबाइल का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या हो जब खुद मोबाइल का अविष्कार करने वाला मोबाइल फोन न चलाता हो।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्राः ट्रैफिक-पार्किंग प्लान जारी, बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा होटल-धर्मशाला में कमरा। मुख्यमंत्री ने कहा…
फोन का इस्तेमाल कम करने की दे रहे सलाह
दरअसल 1973 में मार्टिन कूपर ने मोटरोला कंपनी की अपनी टीम के पहला मोबाइल का अविष्कार किया था। जिसका वजन दो किलो का था। न्यूयॉर्क की एक सड़क पर खड़े होकर जब मार्टिन कूपर ने उसी फ़ोन से पहली कॉल की थी, तो उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनकी ये खोज कितनी भारी सफलता अर्जित करेगी। लेकिन अब मार्टिन कूपर लोगों को इसका इस्तेमाल कम करने का सलाह दे रहे है। एक इंटरव्यू में उन्होंने सभी को स्तब्ध किया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कार के ऊपर बोल्डर गिरने से नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 अन्य घायल..
बंद कर देना चाहिए अपना मोबाइल
Martin Cooper is advising: जानकारी के मुताबिक हाल ही में मार्टिन ने एक चैट शो करते नजर आए थे। इसमें उन्होंने बताया कि वो 24 घंटे में सिर्फ पांच प्रतिशत समय ही मोबाइल यूज करने में इस्तेमाल करते है। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जो रात दिन मोबाइल का इस्तेमाल करते हे उसका क्या होगा? इस पर मार्टिन ने कहा कि वैसे लोगों को अपने मोबाइल को ऑफ कर अपनी जिंदगी थोड़ी सी जी लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सौतेली मां और फौजी बाप का मासूम पर अत्याचार, खाने में दे रहे थे जहर। हालात नाजुक ICU में भर्ती..
कैसा था पहला फोन
Martin Cooper is advising: बता दें कि मार्टिन ने जब पहले फोन का अविष्कार किया था। इस समय मोबाइल 10 घंटे में चार्ज होता था और मोबाइल सिर्फ 25 मिनट ही चलत पता था। उनके द्वारा अविष्कार किया गया फोन काफी भारी था। इसकी लंबाई दस इंच बड़ी थी। मार्टिन को अब पचास साल बाद ऐसा लगता है कि मोबाइल की वजह से लोग अपनी लाइफ नहीं जी पा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महंगाई का एक और झटका, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट बढ़े। जानें नया रेट…