उत्तराखंडः यहां अचानक रोते-बिलखते बेहोश हुईं कई छात्राएं, स्कूल में मचा हड़कंप..

0
symptoms of hysteria. Hillvani News

symptoms of hysteria. Hillvani News

पिथौरागढ़ नगर के मध्य स्थित जूनियर हाईस्कल लिन्ठयुड़ा में पिछले दो दिनों से छात्राएं मास हिस्टीरिया की चपेट में हैं। दो दिनों में आठ छात्राएं बेहोश हो चुकी हैं। शुक्रवार को चिकित्सा टीम विद्यालय पहुंची। आज शनिवार को विद्यालय में मनोचिकित्सक काउंसलिंग करेंगे। गुरुवार को विद्यालय की दो छात्राएं अचानक रोने-चिल्लाने लगीं, इन्हें देख दो अन्य छात्राओं ने भी रोना और चिल्लाना शुरू कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या सावित्री मेहता ने छात्राओं को अलग कक्ष में बैठाया, कुछ देर बाद छात्राएं शांत हो गईं, उन्हें घर भेज दिया गया। शुक्रवार को भी विद्यालय में फिर चार छात्राओं में यही लक्षण दिखाई दिए। कक्षाओं में बैठी छात्राएं अचानक रोने-चीखने लगीं। छात्राओं को इस तरह रोता चिल्लाता देख अन्य छात्राएं सहम गईं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 50% तक बढ़े लव जिहाद के मामले, पांच माह में दर्ज हुए 48 मुकदमे..

स्कूल की प्रधानाचार्य ने इन छात्राओं को अलग ले जाकर समझाया, इसके बाद छात्राएं शांत हो गईं। विद्यालय की ओर से इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग को दी गई। बेस चिकित्सालय की स्टाफ नर्स विद्यालय पहुंची और छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन की जानकारी दी। जिला चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सक डा. एलएम भट्ट ने कहा है कि यह मास हिस्टीरिया का मामला है। किशोरावस्था में कभी कभार बालिकाओं में ऐसा देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि शनिवार को मनोचिकित्सा विभाग के काउंसलर विद्यालय जाकर बालिकाओं की काउंसलिंग करेंगे। इस घटना से बालिकाओं के अभिभावक परेशान हैं। आपको बता दें कि पहले भी स्कूल में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। जिसके बाद अभिभावक ने इसे दैवीय प्रकोप बता था जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया के लक्षण बताया था।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand में Online Conversion.. युवक की हरकतों से परिवार हैरान, नमाज पढ़ने लगा ब्राह्मण युवक..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X