मनणामाई लोकजात यात्रा का 21 जुलाई को राकेश्वरी मंदिर से होगा आगाज…

Mannamai Lokjaat Yatra will start from Rakeshwari temple on 21st July. Hillvani News
ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव से लगभग 39 किमी दूर चौखम्बा की तलहटी में बसे भगवती मनणामाई की लोकजात यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। इस बार मनणामाई की लोक जात यात्रा का शुभारंभ आगामी 21 जुलाई को राकेश्वरी मन्दिर रासी से होगा तथा लोक जात यात्रा कितने दिनों में समपन्न होगी यह हिमालयी क्षेत्रों के मौसम पर निर्भर करेगा। इस बार मनणामाई लोकजात यात्रा को भव्य रूप देने के लिए ग्रामीणों व युवाओं द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। जानकारी देते हुए राकेश्वरी मन्दिर समिति अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने बताया कि भगवती मनणामाई भेड़ पालकों की अराध्य देवी मानी जाती है तथा राकेश्वरी मन्दिर रासी से मनणामाई तीर्थ तक लोकजात यात्रा की परम्परा युगों से चली आ रही है इसी परम्परा के तहत आगामी 21 जुलाई से मनणामाई लोकजात यात्रा का शुभारंभ होगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, मानसून सीजन में होगी नौकरियों की बरसात..
बद्री-केदारनाथ मन्दिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत ने बताया कि इस बार मनणामाई लोकजात यात्रा को भव्य रूप देने के लिए सामूहिक पहल की जा रही है। पूर्व शिक्षाविद भगवती प्रसाद भटट् ने बताया कि मनणामाई की लोकजात यात्रा राकेश्वरी मन्दिर रासी से शुरू होकर सनियारा, कण्डारा गुफा, पटूडी, थौली, शीला समुद्र, कुलवाणी सहित विभिन्न पड़ावों से होते हुए मनणामाई तीर्थ पहुंचती है तथा मनणामाई तीर्थ के निकट मदानी नदी का वेग ऊफान पर आने के कारण मदानी नदी को पार करना बहुत विकट होता है। प्रधान रासी कुन्ती देवी ने बताया कि रासी से मनणामाई तीर्थ का भूभाग अपार वन सम्पदा तथा अनेक प्रकार से फूलों से आच्छादित है इसलिए इस भूभाग व मनणामाई तीर्थ में बार – बार जाने की इच्छा बनी रहती है।
यह भी पढ़ेंः सतर्क रहेंः आज कोरोना संक्रमित केसों में आया उछाल। उत्तराखंड में ये एकमात्र जिला कोरोनामुक्त..
क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट् ने बताया कि इस बार मनणामाई लोकजात यात्रा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह बना हुआ है। पण्डित ईश्वरीय प्रसाद भटट्, रवीन्द्र भटट् ने बताया कि मनणामाई तीर्थ में हर भक्त को मनौवाछित फल की प्राप्ति होती है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भरोसी देवी रावत ने बताया कि यदि नन्दा देवी राजजात यात्रा की तर्ज पर मनणामाई लोकजात को भी बढा़वा देने के लिए पर्यटन विभाग पहल करता है तो क्षेत्र के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में इजाफा हो सकता है। रणजीत रावत, हरेन्द्र खोयाल, मनणामाई लोकजात यात्रा अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट, भरत सिंह खोयाल, महिपाल सिंह नेगी, देवेन्द्र पंवार, योगेन्द्र पंवार ने बताया कि आगामी 21 जुलाई से शुरू होने वाली मनणामाई लोकजात यात्रा को भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः पहाड़ की हकीकतः कब सुधरेंगे हालात, बीमार महिला को 8KM पैदल डंडी-कंडी से पहुंचाया अस्पताल..