केदारनाथ धाम के गर्भगृह में फोटों खिंचने वाले शख्स ने मांगी माफी, 11 हजार अर्थदंड चुकाया..

0
photography ban in kedarnath. Hillvani News

photography ban in kedarnath. Hillvani News

21 जुलाई को कथावाचक मोरारी बापू की केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसके बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) पर सवाल खड़े हुए थे कि जब गर्भ गृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है तो मोरारी बापू की फोटों किसने खिंची। जिसके बाद कथावाचक मोरारी बापू का गर्भगृह की फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने सख्त रुख अपनाया है। फोटो वायरल करने वाले इंदौर के तीर्थयात्री ने माफी मांग कर अर्थदंड के रूप में 11 हजार रुपये की विशेष दान पर्ची काटी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अगले पांच दिनों तक तेज वर्षा का अलर्ट…

बता दें कि 21 जुलाई को कथावाचक मोरारी बापू केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे थे। जब वे गर्भ गृह में दर्शन कर रहे थे। उसी समय किसी यात्री ने चुपके से फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। प्रतिबंध के बाद भी गर्भ गृह में फोटो खींचने के मामले को बीकेटीसी से गंभीरता से लिया। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर यात्री की पहचान इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण पानेरी के रूप की गई। जिसके बाद बीकेटीसी को दिए लिखित माफीनामे में लक्ष्मी नारायण ने गलती पर क्षमा मांगी है।

यह भी पढ़ेंः आखिर आर्मी कैंटीन में क्यों मिलता है इतना सस्ता सामान? जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह..

लक्ष्मीनारायण पानेरी ने कहा कि मैं बाबा केदार के दर्शन कर चुका था। मोरारी बापू को देख कर भावावेश में आकर गर्भ गृह में फोटो खींची। बीकेटीसी कर्मचारियों की ओर से मंदिर के गर्भ गृह में फोटो न खींचने के निर्देश दिए जा रहे थे। उन्होंने अपनी गलत पर अर्थ दंड के रूप में 11 हजार रुपये की विशेष दान की पर्ची कटवाई है। बता दें कि गर्भ गृह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना व आस्था को ठेस पहुंच रही है। इसे देखते हुए बीकेटीसी ने गर्भ गृह में फोटो खींचने पर प्रतिबंधित लगाया है। श्रद्धालुओं की सूचना के लिए मंदिर परिसर में साइन बोर्ड लगाए गए।

यह भी पढ़ेंः सुर्खियों में आया शांत वादियों में बना उत्तराखंड का ये मंदिर, रोचक है कहानी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X