रोषः स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख को पत्र लिखा..
उत्तरकाशीः केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा गांव के विकास व स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना से आम जनमानस को परेशानियां हो रही हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अब आक्रोशित दिखने लगे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रोष जताकर प्रमुख को पत्र लिखा। जिस पर प्रमुख ने पत्र लिखित समस्याओं को जायज बताते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मनरेगा के इस मामले को आगे प्रेषित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः नई आशा: महिला समूह की मेहनत लाई रंग, आर्गेनिक कलर लोग खूब कर रहे पसंद..
बता दें कि वर्ष 2020-21 एवं 21-22 में जो ग्रामीणों के द्वारा कार्य मनरेगा के तहत पूर्ण कर दिए गए हैं उनका आज तक भी मटेरियल का पैसा उपलब्ध नहीं हो पाया है। जिससे इस महत्वपूर्ण योजना पर अब सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। इसी को देखते हुए सचिव ग्रामीण विकास उत्तराखंड शासन को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा पत्र लिखकर जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की गई है। वहीं प्रमुख विनीता रावत का कहना है कि यह सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है और ऐसी योजनाओं में इस प्रकार की दिक्कतें नहीं आनी चाहिए उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण विकास के मामले को संज्ञान में लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः CDS विपिन रावत की जयंती पर ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर..