Almora : काकड़ी घाट क्षेत्र में युवक को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीण ने परिजनों को मुआवजा देने की उठाई मांग..

0
Guldar attacked a villager

Leopard killed young man : अल्मोड़ा के काकड़ी घाट क्षेत्र में गुलदार ने एक युवक को अपना निवाला बना है, बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से लापता था,जिसकी खोजबीन में परिजन जुटे हुए थे। जानकारी के मुताबिक काकड़ी घाट क्षेत्र में गांव की महिलाएं मवेशियों के लिए घास लेने जंगल पहुंची। इस दौरान महिलाओ को जंगल में मोबाइल और कुछ अन्य सामान दिखा जिसकी सूचना आसपास के गांव में दी। सूचना पाकर वन विभाग और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

ये भी पढिए : Uttarakhand: कर्मचारी और पेंशनर्स कर रहें बेसब्री से इंतजार.. दिवाली गई, मगर नहीं मिला DA..

बरसती नाली के पास मिला युवक का शव | Leopard killed young man

वहीं समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के सड़का गांव के निवासी जीवन सिंह उम्र 32 साल पुत्र पदम सिंह के पिछले कुछ दिनों से लापता होने से परिजनों उसकी खोजबीन में कर रहे थे। सूचना पर जीवन के भाई पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह नेगी साथियों के साथ जंगल की ओर रवाना हुए खोजबीन के दौरान जंगल में युवक के कपड़े और खून के निशान दिखाई दिए। वहीं कुछ दूरी पर बरसती नाली के पास युवक का क्षत-विक्षत शव दिखाई देने पर हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम | Leopard killed young man

सूचना पाकर वन विभाग और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहीं घटना के बारे में पता चलने पर आसपास के गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने दिलाए जाने की मांग उठाई।
बता दे गुलदार के हमले में मारे गए व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, गुलदर की धमक से लोग खौफजदा है, और घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

ये भी पढिए : डिप्टी एसपी के बेटे ने की अपनी ही माँ की हत्या, वजह जान हर कोई हैरान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X