लक्ष्य सेन ने पूरी की पीएम मोदी की फरमाइश, आज पहुंच रहे गृह जनपद। CM धामी 24 मई को करेंगे सम्मानित…
देहरादूनः पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर थॉमस कप में सोना जीत इतिहास रचने वाली भारत के बैडमिंटन के सूरमाओं की मेजबानी की। इस दौरान उन्होंने न केवल विजेता थॉमस कप की विजेता पुरुष टीम, बल्कि उबेर कप में हिस्सा लेने वाली महिला टीम से भी बात की। जब वह एक-एक खिलाड़ी से बात करते हुए युवा लक्ष्य सेन के पास पहुंचे तो लक्ष्य ने अपना किया हुआ वादा पूरा किया। लक्ष्य ने पीएम मोदी को बाल मिठाई का पैकेट देते हुए कहा कि मैं आपके लिए बाल मिठाई लेकर आया हूं। इस पर पीएम मोदी हसने लगे। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य से टूर्नामेंट में आने वाली दिक्कतों और सफलता के राज पर बात की। बता दें कि जब टीम ने थॉमस कप ट्रॉफी अपने नाम करते हुए इतिहास रचा था तब पीएम मोदी ने फोन पर हर खिलाड़ी से बात की थी, जबकि अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन से मशहूर बाल मिठाई की फरमाइश की थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाध्यापिका को किया गया निलंबित। जानें क्यो?
थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंचने पर आज भव्य स्वागत किया जाएगा। लक्ष्य सेन आज रविवार को अल्मोड़ा पहुंचेंगे। कल 24 मई का देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या भी लक्ष्य सेन को सम्मानित करेंगे। उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अल्मोड़ा में लक्ष्य सेन के स्वागत के लिए शनिवार को खेल स्टेडियम में एक बैठक का आयोजन किया गया। रविवार शाम पांच बजे लक्ष्य और उनके पिता डीके सेन को कर्बला से जुलूस की शक्ल में होटल शिखर लाया जाएगा। छह बजे होटल सभागार में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। देहरादून में भी लक्ष्य सेन के स्वागत की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ सरकार सख्त, 1 जून से होगी FIR और रिकवरी..