KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों में 14967 पदों पर भर्ती का एलान, पढ़ें पूरी जानकारी…
KVS NVS Recruitment. Hillvani
केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। सीबीएसई ने KVS और NVS में 14967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। जिसके मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in, kvsangargan.nic.in और navoday.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म भरने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 तय की गई है। इस बार सीबीएसई केवीएस और एनवीएस टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए कंबाइन परीक्षा आयोजित करेगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा सीबीएसई बोर्ड ही आयोजित करेगा। बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में 9126 और नवोदय विद्यालयों में 5841 वैकेंसी है।
यह भी पढ़ेंः Agniveer Jobs: उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, पढ़ें पूरी जानकारी..
केंद्रीय विद्यालयों में वैकेंसी
प्रिंसिपल-134
वाइस प्रिंसिपल-58
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप ए- 08
पीजीटी-1465
टीजीटी-2794
लाइब्रेरियन-147
पीआरटी (स्पेशल एजुकेटर, पीआरटी, पीआरटी म्युजिक)-3365
नॉन टीचिंग पद-1155
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में UCC के नियमों में बड़ा बदलाव, आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म..
नवोदय स्कूलों में वैकेंसी
प्रिंसिपल-93
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक ग्रुप ए)-09
पीजीटी-1513
पीजीटी (मॉर्डर्न इंडियन लैंग्वेज)-18
टीजीटी-2978
टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज)-443
नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी-787
यह भी पढ़ेंः टिहरी डैम से वाहनों की आवाजाही बंद, जानें क्यो?
अधिकतम उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष (सभी पद)
अधिकतम उम्र सीमा-
प्राइमरी टीचर-30 वर्ष
टीजीटी-35 वर्ष
पीजीटी-40 वर्ष
वाइस प्रिंसिपल-35-40 वर्ष
प्रिंसिपल-35-50 वर्ष
असिस्टेंट कमिश्नर-50 वर्ष
एससी/एससटी को अधिकतम पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः देवभूमि परिवार योजनाः पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ, अपात्र होंगे बाहर। हर परिवार की नई पहचान, ये होंगे फायदे…
शैक्षणिक योग्यता
प्राइमरी टीचर- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होने के साथ डीएलएड या बीएलएड किया होना चाहिए। साथ में सटीईटी भी पास होना जरूरी है।
जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट- 12वीं पास होने के साथ इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और हिदी टाइपिंग प्रति मिनट 25 शब्द होनी चाहिए।
एमटीएस- इस पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए।
आवेदन फीस
असिस्टेंट कमिश्नर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल-सामान्य/ओबीसी/इडब्लूएस-2800 रुपये
सीनियर/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जेएसए, लैब अटेंडेंट, एमटीएस- सामान्य/ओबीसी/इडब्लूएस-1700
पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी व अन्य पदों के लिए- सामान्य/ओबीसी/इडब्लूएस- 2000 रुपये
सभी पदों के लिए एससी/एसटी/दिव्यांग-500 रुपये
यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ेंः CBIC Recruitment 2025: ITI वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 92000 तक मिलेगी सैलरी। जल्द करें आवेदन..
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
1- इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
2- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
3- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
4- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
5- अंत में निर्धारित फीस जमा कर फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
