कोटद्वार रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है आधुनिक, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास..

0
Kotdwar railway station is being modernized

Kotdwar railway station is being modernized : ब्रिटिश काल में निर्मित कोटद्वार रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ 26 फरवरी को होने जा रहा है। बता दे इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। 15 करोड़ की लागत से कोटद्वार रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत किया जा रहा है। जिसके बनने से रेलवे यात्रियों को फायदा मिलेगा। साथ ही क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढिए : पौड़ी : विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे लोग, पढिए क्या है मागें..

15 करोड़ की लागत से बनने जा रहा आधुनिक स्टेशन | Kotdwar railway station is being modernized

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल सीनियर पब्लिसिटी अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोटद्वार में अमृत भारत योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेशन बनने जा रहा है।

कोटद्वार रेलवे के अलावा मुरादाबाद मंडल के आमला, बालामऊ, बुलंदशहर, स्योहारा, गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। जिसकी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं।

उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा | Kotdwar railway station is being modernized

कोटद्वार रेलवे स्टेशन में भव्य फुटब्रिज निर्माण के साथ ही लखनऊ शाहजहांपुर के मध्य ओवर ब्रिज व लखनऊ मुरादाबाद के मध्य रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। 1885 के ब्रिटिश काल में निर्मित कोटद्वार रेलवे स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्टेशन के मानक पूर्ण होते ही मुरादाबाद मंडल से कोटद्वार से देहरादून कुमाऊं को जल्द नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। कोटद्वार रेलवे स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनने के बाद उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढिए : यहां आयरन स्क्रैप कारोबारियों के गोदामों में राज्य कर विभाग ने की छापा मारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X