बागेश्वर चुनाव पर जानें क्या बोले मुख्यमंत्री धामी?

0
Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है। मुख्यमत्री धामी ने कहा कि वहां की जनता विकास के लिए वोट देगी। यह चुनाव असमय आ गया। चंदनराम दास वहां से चार बार चुने गए। उन्होंने क्षेत्र का दास बनकर सेवा की। बड़ी संख्या में काम किए और बहुत से कार्य प्रस्तावित हैं। इन कार्यों को सरकार के स्तर पर मंजूरी दी गई है। बागेश्वर क्षेत्र को सरकार प्राथमिकता में लेगी।

यह भी पढ़ेंः Bageshwer By-Election: बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक..

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास सज्जन महिला हैं। उन्होंने चंदन रामदास के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। वहां की जनता का चंदन राम से विशेष लगाव रहा है। यह नामांकन के दौरान देखने को मिला। हजारों की संख्या लोग पहुंचे। बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर होगी 105 पद सीधी भर्ती तो 211 पद पदोन्नति से भरे जाएं

दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऊर्जा से जुड़े मसलों के संबंध में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा ग्लोबल निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों और उद्यमियों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। उनके साथ उद्योग से जुड़ी विभिन्न नीतियों को साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार के पास 22 हजार करोड़ प्रस्ताव है। निवेश के प्रस्ताव लगातार आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 20 हजार शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर। अब छुट्टियां नहीं होंगी लैप्स, मिलेगा अवकाश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X