केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश अपडेट! खराब मौसम बताया जा रही वजह, 7 लोगों की मौत। 3 महिलाएं और 4 पुरुष थे सवार..
केदारनाथ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां केदारनाथ से फाटा आ रहे आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर की क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह मौसम खराब होना बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ से पहले गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में 7 की मौत की खबर हैं। जिनमें 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल थे। मौसम खराब हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह बताया जा रहा है। यह हादसा केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है दुर्गम क्षेत्र होने के बाबजूद भी प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया है। आपको बता दें इससे पहले भी केदारनाथ में लगातार हेलीकॉप्टर क्रैश होते रहे हैं 2013 की आपदा के बाद से हेलीकॉप्टर कंपनियों ने कोई सबक नहीं लिया है बेतरतीब तरीके से हेलीकॉप्टर उड़ाए जाते हैं दिल की बांधी यह हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दुर्घटना से सामने आया है।