जौलीग्रांट हेलीपैड से शुरू हुई केदारनाथ हेली सेवा। जगह-जगह रोके गए नौ हजार यात्री आज होंगे रवाना, यमुनोत्री में बारिश..
जौलीग्रांट हेलीपैड से पहली बार दो धामों के लिए किसी कंपनी की हेली सेवा शुरू हुई है। मंगलवार सुबह 7:40 बजे रुद्राक्ष कंपनी के हेलीकॉप्टर ने 11 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। यात्री सुबह छह बजे ही हेलीपैड पहुंच गए थे लेकिन, खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया था। मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। श्रेया छाबरी, निदेशक, रुद्राक्ष एविएशन ने बताया कि जौलीग्रांट में युकाडा के हेलीपैड से पहली बार रुद्राक्ष एविएशन के 18 सीटर एमआई डबल इंजन हेलीकॉप्टर की दो धामों के लिए सेवा शुरू हुई है। पिछले साल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने हरिद्वार प्राइवेट हेलीपैड से उड़ान भरी थी।
यह भी पढ़ेंः भांग की खेती के लिए बनेगी नई पॉलिसी, जानें धामी सरकार का प्लान…
नौ हजार यात्री आज होंगे केदारनाथ रवाना
केदारनाथ धाम में सोमवार तड़के से रुक-रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 11 बजे धाम जा रहे करीब नौ हजार यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया था। आज मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद ही यात्रियों को धाम भेजा जाएगा। सोमवार को कुल 6048 श्रद्धालु धाम भेज दिए गए थे जिनमें से शाम तक अधिकांश पहुंच चुके थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, देखें आदेश…
यहां रुके इतने यात्री
केदारनाथ धाम में मौसम के अधिक खराब होने पर तिलवाड़ा से फाटा तक करीब ढाई हजार, सीतापुर से सोनप्रयाग तक करीब छह हजार और गौरीकुंड में लगभग 500 यात्रियों को रोका गया था।
यमुनोत्री में बारिश से परेशानी
यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में सुबह से ही बारिश हो जारी है। लेकिन मौसम की बेरुखी पर तीर्थयात्रियों की आस्था भारी पड़ रही है। बारिश के बीच पांच किमी की चढ़ाई चढ़ कर यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ की चांदनी कुंवर ने प्रदेश का नाम किया रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट…