Kedarnath Dham doors closed: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब यहां होंगे विराजमान। देखें वीडियो..
आज भैयादूज के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham doors closed) के कपाट शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए गए। इस दौरान बाबा केदार के जयकारों से धाम गूंज उठा। मंगलवार को केदारनाथ (Kedarnath Dham doors closed) में बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ भंडारगृह से मंदिर के सभामंडप में विराजमान कर दिया गया था। सुबह चार बजे से मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना शुरू हुई। बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। 17 नवंबर को बाबा केदार (Kedarnath Dham doors closed) छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः इन कर्मचारियों के लिए धमाकेदार होगा नया साल का आगाज, सैलरी में होने जा रहा है तगड़ा इजाफा..
स्वयंभू लिंग को दिया गया समाधिरूप रूप। Kedarnath Dham doors closed
आज सुबह 4 बजे से केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Dham doors closed) गर्भगृह में पूजा-अर्चना शुरू हुई थी। मुख्य पुजारी द्वारा धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है। बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को समाधिरूप देकर पुष्प, अक्षत, पूजन सामग्री और भस्म से ढक दिया गया। सुबह 7 बजे बाबा केदार (Kedarnath Dham doors closed) की भोगमूर्ति को भंडारगृह से मंदिर के सभामंडप में लाया जाएगा। पंचमुखी भोगमूर्ति को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान किया जाएगा। इसके बाद शुभ लग्न पर सुबह 8:30 बजे कपाट बंद (Kedarnath Dham doors closed) कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः निकाय चुनाव लटके.. सभी नगर निकायों में प्रशासक होंगे नियुक्त, तैयारी शुरू..