उत्तराखंडः JCO धर्मेंद्र गंगवार को दी गई नम आंखों से विदाई, अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग..

JCO Dharmendra Gangwar bid farewell to moist eyes. Hillvani News
जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर मंगलवार की प्रातः लालकुआं स्थित उनके आवास पर पहुंचा। अंतिम दर्शन के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, हजारों लोगो ने सैनिक को अंतिम विदाई दी। जिसके बाद नगर के मुक्तिधाम में सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिजनों में कोहराम मच गया। लालकुआं निवासी सैनिक धर्मेंद्र गंगवार का गत 27 अगस्त को लेह में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था, सेना द्वारा उनके पार्थिव शरीर को सोमवार के साम को हल्द्वानी स्थित सेना की छावनी में लाया गया था।
यह भी पढ़ेंः September New Rules 2022: 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर। जानिए..
मंगलवार की प्रातः सेवा द्वारा उनके पार्थिव शरीर को लालकुआं वार्ड नंबर दो निवासी आवास में लाया गया, भारतीय सैना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार के पार्थिव शरीर के लालकुआ पहुंचने पर वहां का माहौल गमगीन हो गया। नगरवासी भारत माता कि जय व जब तक सुरज चांद रहेगा धर्मेंद्र तेरा नाम रहेगा के लगे नारे थे। जबकि सैनिक की माता, पत्नी व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल था। जिसके बाद नगर के मुक्ति धाम के लिए सैनिक की अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां पर सैनिक सम्मान के साथ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ेंः भाई भतीजावाद की भेंट चढ़ी भर्तियां, रेवड़ियों की तरह बंटी नियुक्तियां! सरकार विपक्ष आमने सामने..
इस मौके पर विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, एसडीएम मनीष कुमार, एसपी सिटी क्राइम हरविंदर सिंह, सीओ अभिनव चौधरी, कोतवाल डीआर वर्मा, सभागार धन सिंह बिष्ट, भाजपा नेता दिनेश खुल्बे, इस्तकार अंसारी, हरेन्द्र सिंह बोरा, प्रमोद कालोनी समेत हजारों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः बड़ा सवालः UKSSSC परीक्षा में धांधली की सजा मेहनती छात्रों को क्यों? आखिर मेरा क्या कसूर?