जागतोली दशज्यूला महोत्सव का हुआ समापन, गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी ने भजनों से बांधा समा..

0
Jagtoli Dashjula Festival concludes. Hillvani News

Jagtoli Dashjula Festival concludes. Hillvani News

ऊखीमठः चारों ओर अपार वन सम्पदा से आच्छादित व पाताल गंगा के उदगम स्थल पर बसे जीआईसी जागतोली के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। महोत्सव के समापन अवसर पर गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी के धार्मिक भजनों की प्रस्तुति ने देर सांय तक समा बांधे रखा। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली महिला मंगल दलों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सवों के आयोजन से क्षेत्र के विकास को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि जीआईसी जागतोली के खेल मैदान के चार दीवारी तथा द्वारीधार में खेल मैदान निर्माण के लिए कार्य क्षेत्र के अनुसार पहल की जायेगी। महोत्सव महासचिव कालिका काण्डपाल ने अतिथियों के सन्मुख काण्डई क्षेत्र पौराणिक धार्मिक महत्ता से रूबरू करवाया। मेला संरक्षक लखपत भण्डारी, अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने सभी अतिथियों व जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के अपार सहयोग से तीन दिवसीय महोत्सव का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ेंः भर्ती घोटाले में नया खुलासा! सरकार करा सकती है CBI जांच, इस भर्ती परीक्षा मामले में भी आज केस दर्ज..

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य सारी सविता भण्डारी ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सामूहिक पहल की जायेगी तथा क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा। महोत्सव के समापन अवसर पर गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी ने जय अम्बे जगदम्बिका, जय मातारानी, हिमवन्त देश हौला त्रियुगीनारेण सहित अनेक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। महोत्सव के समापन अवसर पर लोक गायिका कंचन भण्डारी चण्डिका बन्याथ पर आधारित बारह सालों मां जब हून्दी बन्याथ भजन का लोकार्पण किया गया। श्री देवभूमि इस्टीट्यूट आंफ एजुकेशन साइंस टैक्नोलॉजी देहरादून द्वारा युवाओं को कैरियर काउन्सलिंग की जानकारी दी गयी। महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में झमेलों प्रतियोगिता में थपलगांव प्रथम, आगर द्वितीय, विजराकोट तृतीय, मांगल गीत में बौरा प्रथम, आगर द्वितीय, थपलगांव तृतीय, रस्साकशी में वनथापला प्रथम, आगर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि लोकगीत प्राथमिक वर्ग, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग, एकल गायन प्राथमिक वर्ग, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग, खो खो जूनियर बालक-बालिका वर्ग तथा कब्बडी सीनियर वर्ग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महोत्सव समिति द्वारा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः भू-कानूनः अधिक भूमि खरीद पर लगे रोक, उद्योग, पर्यटन, शिक्षण संस्थान के हों मानक। पढ़ें पूरी सिफारिशें..

विभिन्न प्रतियोगिताओं में ललिता काण्डपाल, छत्तर सिंह राणा, प्रबल राणा, जयकृत नेगी, पंकज काण्डपाल, राजपाल राणा, सुनील शर्मा, विपिन बिन्दोला, दीपक चमोली, सतेन्द्र नौटियाल, के एस नेगी, सुनील कुमार, ताजवर फरस्वाण, भरत मिंगवाल, प्रवेन्द्र नेगी, रोहित राणा बीना भटट् ने निर्णायक की भूमिका अदा की जबकि मंच संचालन बीरेन्द्र बर्त्वाल, आशुतोष पुरोहित, राजेन्द्र काण्डपाल, आलोक काण्डपाल ने सयुंक्त रूप से किया। इस मौके पर गणेश कुकशाल गणि, ऊषा नेगी, मंजू सुन्दरियाल, गजाधर वशिष्ठ, जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी चैयरमैन लखपत राणा, लक्ष्मण बर्त्वाल, प्रताप मेवाल, हर्षवर्धन बेजवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगम्बर नेगी, पंचम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन नेगी, मगन नेगी, प्रदीप नेगी, महेश नेगी, शरवीर खत्री, संजय नेगी, खण्ड विकास अधिकारी अगस्तमुनि, प्रवीण कुमार, प्रधानाचार्य पीएल आर्य सहित महोत्सव समिति पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, नौनिहाल व ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः भर्ती घोटालों के खिलाफ युवाओं का हल्ला बोल, जलाई डिग्रीयां। सरकार को दी चेतावनी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X