क्या आपकी कार है सुरक्षित? देखें भारत की 53 कारों की Safety Rating, NCAP ने जारी की रिपोर्ट…

0
Is your car the safest.Hillvani News

Is your car the safest.Hillvani News

भारत में सबसे सुरक्षित कार (Safest Car) कौन-सी है? इसको लेकर ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने साल 2014 में क्रैश टेस्टिंग (Crash Testing) की शुरुआत की थी। जिसके बाद अब तक 50 से ज्यादा भारतीय कारों की सेफ्टी रेटिंग (Safety Rating) जारी की गई है। इस लिस्ट में Tata Nano से लेकर Mahindra Xuv700 तक की सेफ्टी रेटिंग बताई गई है। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में ग्राहक सेफ्टी कारों का ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। जिससे ऑटो कंपनियों भी इस पर काम कर रही हैं। Global NCAP की इस पहल पर भारत में सेफ्टी कारों के प्रति ग्राहकों का रुझान बढ़ा है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे भारत में होते हैं और लोग जान गंवाते हैं। लेकिन अब सरकार भी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर सख्त है। सभी छोटी-बड़ी कारों में एयरबैग्स जरूरी कर दिए गए हैं। सबसे नीचें देखें NCAP ने जारी की रिपोर्ट..

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यहां निकली प्राचार्य, व्याख्याता, एलटी के पदों पर भर्ती, देखें विज्ञापन। जल्द करें आवेदन…

भारत में कई 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार 
इसी का नतीजा है कि आज की तारीख में सुरक्षा के लिहाज से कई बेहतरीन कारें बाजार में मौजूद हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में सुरक्षित कार कौन-सी है, तो आसानी से पता कर सकते हैं। पिछले दो वर्षों में कई 5 स्टार रेटिंग वाली गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। Global NCAP की सेफ्टी रेटिंग कार वाली लिस्ट देखें तो उसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दबदबा है। टॉप-5 में टाटा की तीन कारें हैं और बाकी दो महिंद्रा की कारें हैं। टॉप-5 की लिस्ट में नंबर-1 पर Mahindra XUV700, दूसरे पर Tata Punch, तीसरे पर Mahindra XUV 300, चौथे पर Tata Altroz और पांचवें पायदान पर टाटा की बेस्ट सेलिंग कार Nexon है। 

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद मिले थे अधिकारी, नोटिस हुए जारी…

सुरक्षित कारों की दौड़ में मारुति की मौजूदगी कम 
देश की 10 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में भी टाटा का दबदबा है। टाटा की 5 कारें टॉप-10 में शामिल हैं। इसके अलावा Mahindra & Mahindra की 3 कारें शामिल हैं, बाकी दो Honda की कारें है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक भी गाड़ियां टॉप-10 की लिस्ट में नहीं है। 50 कारों की इस लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर Tata Nano और Hyundai i10 है। यानी सेफ्टी के लिहाज से ये कारें बेहतर नहीं है।
कैसे आंके रेटिंग?
ब्लू (Blue) कलर स्टार को एडल्ट सेफ्टी रेटिंग (Adult Safety Rating) के तौर पर, और बगल में दिख रहे ग्रीन (Green) कलर स्टार को चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग (Child Safety Rating) के तौर पर दर्शाया गया है। 

यह भी पढ़ेंः Populer Tourist Spot: न तो डाकू रहे, न अंग्रेजों का शासन। लेकिन रॉबर्स कैव आज भी मौजूद है साथ ही मशहूर भी..

देखें NCAP ने जारी की रिपोर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X