पहाड़ में छोटे उद्योगों को बढ़ाना जरूरी! निवेशक हमारे ब्रांड एम्बेसडर- मुख्यमंत्री धामी

0
Investor Our Brand Ambassador. Hillvani News

Investor Our Brand Ambassador. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान समारोह में राज्य के 68 निवेशकों को सम्मानित किया। इन उद्यमियों ने कोविड काल के दौरान राज्य में उद्योगों की स्थापना की जिससे राज्य में बड़े स्तर पर निवेश के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेशक हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। पहाड़ में छोटे उद्योगों को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः दुःखद: भाजपा विधायक अरविंद गिरि का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम ने जताया शोक…

उत्तराखंड निवेशकों को कर रहा है आकर्षित
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए जैसा वातावरण उत्तराखंड में है, यह निवेशकों को राज्य की ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2020 से अब तक राज्य में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं ने उत्पादन शुरू किया है। जबकि इन्वेंस्टर्स समिट के बाद अभी तक 35 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी का राज्य से विशेष लगाव है जिसका परिणाम सभी को दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड जैसे मुश्किल समय में राज्य के युवाओं की क्षमता, समर्पण, कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, सचिव उद्योग डॉ पंकज कुमार पांडे, आयुक्त रोहित मीणा, निदेशक उद्योग एस सी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः पत्नी ने नहीं बनाया खाना, तो पति ने पत्नी के सिर पर मारा बैट, हुई मौत। आरोपी गिरफ्तार..

पहाड़ में छोटे उद्योगों को बढ़ाना जरूरी
एमएसएमई मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना जब हुई तो हर किसी की कल्पना थी कि पहाड़ का पानी एवं जवानी पहाड़ के काम आए। यह तभी सम्भव था जब राज्य में उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित हुआ जिसके बहुत सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस दौरान कहा कि राज्य तेजी से निवेश के प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के जरिए कम पूंजी में अधिक रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः भर्ती घोटाले में नया खुलासा! सरकार करा सकती है CBI जांच, इस भर्ती परीक्षा मामले में भी आज केस दर्ज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X