त्यौहारी सीजन के दौरान होटल-ढ़ाबों व नदी घाटों पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान।

Intensive checking campaign conducted in festive season. Hillvani News
आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान सुरक्षा, कानून एवं शान्ति व्यवस्था व अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा कल शुक्रवार की रात्रि में टीमें बनाकर उत्तरकाशी शहर से लेकर तेखला गंगोरी तक होटल-ढाबों व घाटों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर चैकिंग की गयी। एसपी उत्तरकाशी स्वयं पुलिस टीम के साथ जोशियाडा क्षेत्र में चैकिंग पर निकले। वहीं दुसरी टीम को सीओ (ऑप्स) प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी से तेखला गंगोरी तक के क्षेत्र में भेजा गया। चैकिंग के दौरान सभी होटल-ढाबा संचालको को त्यौहारी सीजन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी।
यह भी पढ़ेंः Ankita Murder Case: बढ़ सकती हैं BJP विधायक की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने दिया यह निर्देश..
होटल में रुकने वाले गेस्टों का पूरा विवरण रजिस्ट्रर में अच्छी तरीके से मेंटेन करने, CCTV कैमरे चालू हालत में रखने व सन्दिग्ध व्यक्ति, वस्तु, गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु बताया गया। उनके द्वारा सभी सीओ व थाना प्रभारियों को धनतेरस, दीपावली, भैया दुज व गोर्वर्धन पुजा के त्यौहारों पर सक्रिय रहकर होटल ढाबों, नदी-घाटों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर लागातार चैकिंग चलाकर अवैध, संदिग्ध गतिविधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा दर्दनाक हादसा! भूस्खलन से 3 मकान दबे, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत..