
Dhami cabinet meeting. Hillvani News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज गुरुवार सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है। बैठक सचिवालय में होनी है। जिसमें करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में पदों पर होने वाली भर्ती क़ो लेकर भी कैबिनेट में फैसले हो सकते है। सीआरपी-बीआरपी के पदों क़ो लेकर होने वाली भर्ती क़ो लेकर फैसला होगा। वही मंत्रियों क़ो ACR लिखने के मामले क़ो लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। 24 IAS व एक PCS अधिकारी के विभाग बदले, कई के पर कतरे…
गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, स्वरोजगार के लिए एकल महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्तपालों और मेडिकल कॉलेजों में एकसमान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव के साथ ही बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़ेंः नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी का उत्तराखंड में छापा, मची खलबली..