धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले। जानें आजीवन कारावास से लेकर अनुपूरक बजट तक सब कुछ..

0
Important decision of Dhami cabinet. Hillvani News

Important decision of Dhami cabinet. Hillvani News

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 18 प्रस्ताव आए जिन सभी पर कैबिनेट की मुहर लग गई। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास की अवधि 14 साल कर दी है। पहले महिला को 14 से 16 और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि थी। इसके बाद इन्हें छोड़ा जा सकता था। अब 14 साल की कैद के बाद इन्हें छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा एक राहत की बात ये है कि पहले केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को कैदियों को छोड़ा जाता था, लेकिन अब कैदियों को कभी भी छोड़ा जा सकेगा। वहीं बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का भी प्रस्ताव लाया गया। जिस पर तय हुआ कि सत्र में इस साल 4867 का अनुपूरक बजट लाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने विधानसभा प्रशासन को जारी किया नोटिस, कोर्ट की अवमानना पर मांगा जवाब..

ये हुए फैसले
1- लीसा उठान पर स्टाम्प ड्यूटी 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत की।
2- रोडवेज वर्कशॉप पर बनेगी स्मार्ट सिटी ग्रीन बिल्डिंग।
3- सभी बस अड्डों की जमीन रोडवेज को दी जाएगी।।
4- आरटीई के तहत प्रतिपूर्ति 1300 से बढ़ाकर 1800 करीब किया गया।
5- जल निगम के ढांचे का पुनर्गठन होगा। एसई के 6 पद बढ़ाए गए।
6- राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति, इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त।
7- अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 4867 करोड के लगभग का आएगा अनुपूरक बजट।
8- उम्र कैद की सजा को लेकर हुआ बड़ा फैसला। अब 14 साल की होगी उम्र कैद, पहले महिला को 14 से 16 और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि थी। अब कभी भी छोड़ा जा सकता है, पहले कैदियों क़ो 26 जनवरी, 15 अगस्त को ही छोड़ा जाता था।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने विधायकों से मांगे थे 10-10 औचित्यपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव, गढ़वाल के इन विधायकों ने भेजे प्रस्ताव..

9- सेना में गैलेंट्री अवॉर्ड लेने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं और परिजनों को रोडवेज में सफर किया गया फ्री।
10- आवास विकास विभाग की उत्तराखंड आवास नीति संशोधन विधेयक को मंजूरी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो में अनुबंधों में परफॉर्मेंस सिक्योरिटी 10% के स्थान पर 3% दिए जाने के फैसले को मंजूरी।
11- सॉग बांध पेयजल परियोजना की पुनर्वास एवं पुनर्विस्थापन नीति 2022 को मंजूरी, 275 परिवार को किया जाएगा पुनर्स्थापित पुनर्स्थापित।
12- उत्तराखंड माल और सेवा कर अधिनियम 2017 संशोधन विधेयक को मंजूरी।
13- पहाड़ों पर ऐसे क्षेत्र जो प्राधिकरण के अंतर्गत नहीं आते हैं उनके भवनों की ऊंचाई को लेकर बनाई जाएगी पॉलिसी।
14-नगर एवं ग्राम नियोजन विकास संशोधन विधेयक संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी, कारावास का प्रावधान खत्म किया गया, मामले में सरकार समय-समय पर कर सकेगी सजा का प्रावधान, आगामी विधानसभा सत्र में रखा जाएगा विधेयक।
अपडेट जारी….

यह भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र काल में स्टिंग मिशन की मुख्य कड़ी रहा आयुष गौड़ पर जानलेवा हमला, थाने में दी तहरीर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X