पहाड़ में बर्फबारी तो मैदान में होगी बारिश, पढ़ें मौसम अपडेट..

0
If it snows in the mountain then it will rain in the field. Hillvani News

If it snows in the mountain then it will rain in the field. Hillvani News

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्य में जहां एक ओर पहाड़ पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदान में बुंदाबांदी भी होनी शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने पांच जिलों में बर्फबारी तो वहीं देहरादून के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के जारी रहने के कारण सोमवार को पांच जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर और राज्य के शेष पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ेंः क्या विधानसभा से हटाए कर्मियों की नहीं होगी बहाली? अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा…

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र मुताबिक इसके अलावा 17 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का गणित बनता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि नवंबर का तीसरा सप्ताह प्रारंभ हो रहा है। अब धीरे-धीरे कोहरे और कड़ाके की ठंड पडनी प्रारंभ हो गई है। मैदानी क्षेत्रों में जहां सुबह धुंध की चादर बेचती हुई दिखाई दे रही है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। कुमाऊं में तापमान में भारी गिरावट आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार चार जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। उत्तराखंड में आने वाले समय में लोगों को कड़के की ठंड का सामना करना पड़ेगा। वहीं सभी लोगों को हिदायत है कि सावधानी बरतना शुरू कर दें। इस मौसम में स्वास्थ्य समस्याओं का होना आमबात होती हैं। सावधान रहें सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ेंः जनता को ठग कर और दलाली करके विधायक बना उमेश कुमार, अब गैरसैंण का कर रहा विरोध- उपेंद्र गोड़

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X