उत्तराखंड: पहाड़ों में संभल कर चलें। कार के ऊपर बोल्डर गिरने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत..

0
Husband wife dies after boulder falls on car

कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर बोल्डर गिरने से कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर कर्णप्रयाग पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार से दोनों मृतकों को बाहर निकाला गया। बोल्डर इतने बड़े थे कि कार के परखच्चे उड़ गए। दोपहर 3:35 बजे 112 के माध्यम से जानकारी मिली कि बगौली से आगे शिव मंदिर के पास एक कार के ऊपर एक भारी बोल्डर गिर गया है जिसमें सवार लोगों के दबने की खबर है। सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस को बगौली शिव मंदिर से पास 200 मीटर की दूरी पर नारायण बगड़ की तरफ एक आल्टो कार के ऊपर भारी बोल्डर गिरा था।

जिसे हटाने के लिए मौके से ही जेसीबी मंगाई गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर को हटाया गया। कार पूरी तरह से पिचक गई। कार के अंदर एक महिला व पुरुष का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पाया गया। दोनों शवों को वाहन से बाहर निकाला गया। और अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान 45 वर्षीय बलबीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मेटा कुलसारी थाना थराली जिला चमोली एवं उनकी 40 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी पत्नी बलवीर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों देहरादून से गांव जा रहे थे। मृतक बलवीर सिंह की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X