उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष। गुलदार का 3 युवकों पर हमला, तो जंगली सूअर ने किया महिला पर जानलेवा हमला..

0
Human wildlife conflict in Uttarakhand. Hillvani News

Human wildlife conflict in Uttarakhand. Hillvani News

क्या पहाड़, क्या मैदान और क्या घाटी वाले क्षेत्र, सभी जगह वन्यजीवों का खौफ बना हुआ है। यूं कहें कि अब तो पानी सिर से ऊपर बहने लगा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। मानव और वन्यजीवों के मध्य टकराव चिंताजनक स्थिति में पहुंचने के बाद भी इसके समाधान को प्रभावी पहल का लोगों को अभी तक इंतजार है। यह स्थिति तब है, जब राज्य में होने वाले प्रत्येक चुनाव में मानव-वन्यजीव संघर्ष एक बड़े मुद्दे के रूप में रहता है। फिर भी इसके निवारण को वह राजनीतिक इच्छाशक्ति अब तक नहीं दिखाई दी, जिसकी दरकार है। उत्तराखंड में गहराते मानव-वन्यजीव संघर्ष चिंता का विषय बन गया है। वहीं उत्तराखंड में दो अलग अलग मामले सामने आए हैं जहां एक तरफ गुलदार ने 3 युवकों पर हमला कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ जंगली सूअरों ने महिला पर जानलेवा हमला किया है। इन घटनाओं में 3 गंभीर घायल हैं जिनकों ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान। पहाड़ से लेकर मैदान तक अलर्ट, पारा पहुंचा 34 के पार..

तीन युवकों पर गुलदार ने किया हमला, दो हायर सेंटर रेफर
यह घटना मंगलवार देर रात की है। जनपद हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में तीनों युवक आम के बाग की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। उस समय बाग में नवाब व मोनिश और साजेब रखवाली कर रहे थे। मोनिश और नवाब गंभीर रूप से घायल हो गए और साजेब कम घायल हुआ। गुलदार ने युवकों पर पंजों और दांतों से हमला कर बुरी तरह घायल किया है। जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। पहले घायलों को भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से दो को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। वन रेंजर विनय राठी ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। गुलदार की तलाश में टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय बाद गुलदार को देखा गया है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह संदिग्ध हालात में मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी। हत्या की आशंका..

जंगली सूअर ने किया जानलेवा हमला
पहाड़ में लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है कभी पहाड़ में गुलदार का आतंक तो कभी भालू की भयभीत लेकिन अब जंगली सूअर भी पहाड़ के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं ताजा मामला तेरी टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर विकासखंड की पट्टी दोगी क्षेत्राअंतर्गत ग्राम पंचायत मठियाली के गांव सेरा का है। जहां 35 वर्षीय कविता देवी पर जंगली सूअर ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह घर कुछ ही दूर जंगल में घास काट रही थी। यह घटना 16 मई मंगलवार की है। कविता की चीख-पुकार सुन, जंगल में घास काट रही साथी महिलाओं के शोर मचाने पर खुंखार जंगली सुअरों के चुंगल से कविता को छुड़ाया गया। घायल अवस्था में 108 के जरिए कविता को ऋषिकेश अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। इस घटना से गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ेंः राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा यह प्रस्ताव, मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X