आज है Friendship Day, कैसे हुई इसकी शुरुआत? जानिये इस दिन का इतिहास..

0
How did Friendship Day start. Hillvani News

How did Friendship Day start. Hillvani News

Friendship Day 2022: आज फ्रेंडशिप डे है। हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है। भारत समेत कई देशों में लोग दोस्ती के इस खास दिन को धूमधाम से मनाते हैं। नाम से ही स्पष्ट है फ्रेंडशिप डे यानी ऐसा दिन जो दोस्ती के नाम समर्पित है। मदर्स डे या फादर्स डे की तरह की फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा सालों पहले शुरू हुई। दो दोस्तों की दोस्ती को पूरी दुनिया ने सलाम किया और इस दिन को उन दोनों की दोस्ती के नाम समर्पित कर दिया। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमते फिरते हैं और अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन फ्रेंडशिप डे मनाने वाले लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि दोस्तों के लिए एक खास दिन समर्पित करने के पीछे क्या वजह थी? सबसे पहले फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया गया? आइए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का इतिहास और फ्रेंडशिप डे से जुड़ी रोचक बातें….

यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग का पूर्वानुमान उत्तराखंड में बारिश का दौर रहेगा जारी..

पहली बार कब मनाया गया फ्रेंडशिप डे?
सबसे पहले मित्रता दिवस साल 1935 में मनाया गया था। इस दिन को अमेरिका में अगस्त के महीने में मनाया गया। दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत हुई, जिसके बाद हर साल मित्रता दिवस के रूप में इस दिन को दुनियाभर में मनाया जाने लगा।
फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की वजह?
फ्रेंडशिप डे को मनाने की दिलचस्प कहानी है। अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसका एक प्रिय मित्र था। जब दोस्त की मौत की सूचना मिली तो वह बहुत हताश हो गया। दोस्त के जाने के गम में उस शख्स ने भी आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 7 August: ग्रहों की स्थिति शुभ नहीं, इन्हें संभलने की जरूरत। जानें आज का राशिफल..

अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?
दोस्ती और लगाव के इस रूप को देख कर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया। धीरे धीरे ये दिन प्रचलन में आ गया और भारत समेत अन्य कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।
फ्रेंडशिप डे का महत्व
हर व्यक्ति की जीवन में कोई न कोई दोस्त जरूर होता है। दोस्ती की न तो उम्र होती है और न ही लिंग व राष्ट्रभेद। दोस्ती की भावना विश्वास, एकजुटता और खुशहाली को प्रोत्साहित करती है। ऐसे में दोस्ती का महत्व जितना जरूरी है, उतना ही इस महत्व को हर दोस्त को महसूस कराना। इसलिए हर साल दोस्ती दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak :  उत्तरकाशी का मोरी क्षेत्र चर्चा में आया, 80 पास उम्मीदवार बने पहेली।

30 जुलाई से अलग कैसे है अगस्त का दोस्ती दिवस?
कुछ लोगों को फ्रेंडशिप डे को लेकर कंफ्यूजन है कि 30 जुलाई और अगस्त के पहले रविवार में से सही फ्रेंडशिप डे कौन सा होता है। दरअसल, साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉलमार्क कार्ड के रूप में उत्पन्न किया था। बाद में 30 जुलाई 1958 को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की घोषणा की गई। लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश अगस्त के पहले रविवार को ही दोस्ती दिवस मनाते हैं।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिल्ली। अमित शाह से की मुलाकात, मिली यह सौगात…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X