उत्तराखंडः अग्निवीर में असफल युवक ने की आत्महत्या, 3 साल से कर रहा था भर्ती की तैयारी..

Horrible step taken after failing in Agniveer. Hillvani News
सेना की अग्निवीर भर्ती में सफल नहीं हो पाने से आहत एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट में कई वीडियो भी अपलोड किए। जिसमें उसने चयन न होने की हताशा अपनी योग्यताओं की चर्चा करते हुए की है। युवक के इस कदम से घर में मातम का माहैल है। कपकोट के मल्लादेश निवासी कमलेश गिरी (21) पुत्र हरीश गिरी के परिजनों ने बताया कि, सोमवार को अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें कमलेश का चयन नहीं हो पाया। इसके बाद जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कमलेश के रोते हुए स्टेटस देखे तो पता चला कि, वह तनाव में है। परिजनों को कमलेश घर के पास ही तड़पता हुआ मिला।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इगास पर्व पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी..
कमलेश गिरी ने सल्फास गटक लिया था। बागेश्वर जिला अस्पताल में कमलेश की मौत हो गई। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए कमलेश तीन साल से तैयारी कर रहा था। पहले कोविड से सेना की भर्ती लटकी रही। उसके बाद अग्निवीर भर्ती शुरू हुई। अग्निवीर की भर्ती में शारीरिक दक्षता और मेडिकल पास करने के बाद उसे अपने चयन का पूरा भरोसा हो गया था। लेकिन वह लिखित परीक्षा में असफल हो गया। युवक के इस कदम से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।