दुःखद: यहां ITBP के जवान ने श्रद्धालु महिला को रौंदा, झील में मिला युवक का शव..

0
Hillvani-Accident-Uttarakhand

चमोली: बदरीनाथ धाम में सपरिवार दर्शन को आयी गुडगांव हरियाणा की रहने वाली 29 वर्षिय महिला को आईटीबीपी के जवान ने अपनी आई10 कार से बुधवार की रात्रि लगभग सवा दस बजे बदरीनाथ धाम के माणा तिराहे के निकट बांगण धर्मशाला के पास रोंद डाला, महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बदरीनाथ थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा रात्रि को ही अभियुक्त दीपक जो कि वर्तमान में आईटीबीपी 23 बटालियन माणा में तैनात है। जिसको आईपीसी की धारा 304 ए व 279 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

बताया कि दीपक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था कि माणा बांगण धर्मशाला तिराहे के निकट सडक से गुजर रही 29 वर्षिय संध्या पत्नी वृजेश कुमार निवासी गुडगांव को उसने रोंद डाला व कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिस कारण से महिला के सिर पर गंभीर चोट आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि महिला के साथ उसका पति व 5 वर्ष का बेटा बदरीनाथ दर्शन को आ रखे हैं। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय नशे में धुत आईटीबीपी के जवान ने यह हादसा किया उसकी कार में पकी हुई मीट भी रखी हुई थी, जिस कारण से स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोष है। क्योंकि बदरीनाथ धाम व क्षेत्र में मांस मदिरा पूर्ण वर्जित है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: आज होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर फैसले की उम्मीद..

सुबह-सुबह नैनी झील से शव हुआ बरामद
नैनी झील में आज बृहस्पतिवार सुबह एक शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची मल्लीताल कोतवाली पुलिस और जल पुलिस की टीम ने शव को झील से बाहर निकाला। उसकी पहचान निकटवर्ती ग्राम मनोरा पीक एटीज निवासी 30 वर्षीय कुलदीप आगरी पुत्र श्याम लाल के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुलदीप पूर्व में फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था। खेल के दौरान ही सिर में चोट लगने के बाद से उसे दौरे पड़ने लगे थे। इसका उपचार चलने के बावजूद कोई लाभ नहीं मिल रहा था, इस कारण वह कुछ वर्षों से मानसिक अवसाद की स्थिति में था। संभवतया इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया हो।

यह भी पढ़ें: Health Tips: इस विटामिन की कमी से होती है अंधेपन और एनीमिया की समस्या, न करें नजरअंदाज..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *