मौसम अलर्टः चार दिन भारी वर्षा के आसार, पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की आशंका। रहें सावधान..
उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है। मॉनसून के प्रभावी होने के बाद अगले चार दिनों तक पहाड़ों पर भारी बारिश हो सकती है। इससे लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए पहाड़ों पर घूमने और तीर्थयात्रा के लिए आए लोगों को सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है। मानसून सक्रिय होने के साथ ही पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है।
यह भी पढ़ेंः सावधान! क्या उत्तराखंड में बिक रहा प्लास्टिक का चावल? महिला ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर किया वायरल..
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। वहीं, नदी-नालों के किनारों में भी बाढ़ के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका भी है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदी, नालों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी है। इसको देखते हुए नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः आपका डॉक्टर असली है या फर्जी? अब सिर्फ एक क्लिक में QR कोड खोलेगा राज..