Uttarakhand: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 131 मार्ग बंद..

0
Rain in Uttarakhand. Hillvani News

Rain in Uttarakhand. Hillvani News

प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी वर्षा का एक और दौर बुधवार को जोर पकड़ सकता है। मंगलवार को देहरादून समेत दस जनपदों में एक से दो दौर तेज वर्षा के होने की संभावना है। हालांकि, सोमवार को अधिकांश जनपदों में वर्षा से राहत रही। दोपहर के समय चटख धूप खिलने से गर्मी और उमस ने बेहाल किया। देर शाम आठ बजे दून के कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में मंगलवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने दिये है आपदा पीड़ितों को हर समय सहायता के निर्देश।

भूस्खलन के कारण 131 मार्ग बंद
मॉनसून की बारिश से उत्तराखंड में जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। जगह-जगह भूस्खलन के कारण 131 मार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ और चमोली जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पिथौरागढ़ जिले में दो बॉर्डर रोड और 21 ग्रामीण मार्ग बंद है, जबकि चमोली में 23 ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हुए हैं। बागेश्वर में एक जिला मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और 13 ग्रामीण मार्ग, उत्तरकाशी में एक राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और 60 ग्रामीण मोटर मार्ग और देहरादून में दो राज्य मार्ग और एक अन्य मार्ग 15 ग्रामीण मार्ग बंद है। रुद्रप्रयाग में आठ, पौड़ी में 11, टिहरी में नौ, नैनीताल में तीन, चंपावत में सात ग्रामीण मोटर मार्ग और अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। भारी बारिश के चलते टिहरी बांध का जलस्तर 791.91 मीटर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को लंदन में मिला फोक सिंगिंग अवॉर्ड, ब्रिटिश संसद में गूंजा ठंडो-रे-ठंडो गीत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X