Uttarakhand Weather: संभलकर रहें… तीन दिन भारी वर्षा का अलर्ट..

Uttarakhand- Weather-Alert-Hillvani-News
उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। पहाड़ो के कई गावों सहित शहरों में पानी भरने की खबरें सामने आ रही है। मौसम विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। साथ ही इन लोगों को बारिश के मौसम में किसी सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः आपका डॉक्टर असली है या फर्जी? अब सिर्फ एक क्लिक में QR कोड खोलेगा राज..
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं में अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट और शेष जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः सावधान! क्या उत्तराखंड में बिक रहा प्लास्टिक का चावल? महिला ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर किया वायरल..