उत्तराखंडः स्वास्थ्य अधिकारी घर-घर आकर करेंगे हेल्थ चेकअप, इन बीमारियों की होगी जांच..

0
Health officials will come door to door to do health checkup. Hillvani News

Health officials will come door to door to do health checkup. Hillvani News

उत्तराखंड में आम लोगों के हेल्थ चेकअप के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी। इस दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर सहित गंभीर बीमारियों की जांच की जाएगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन, नेत्रदान अभियान के बारे में जागरूक करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड और डिजिटल हेल्थ आईडी के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ किया। एक महीने तक संचालित होने वाले इस अभियान के तहत लोगों की स्क्रीनिंग होगी। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अपने-अपने क्षेत्र के 10-10 गांवों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना से राहत तो डेंगू बना चुनौती! इन पांच जिलों में डेंगू का प्रकोप..

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उनका इलाज करने का निर्णय लिया गया है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर तैनात 940 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को 10-10 गांवों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सीएचओ गांव में आने से चार दिन पहले ग्राम प्रधान और आशा कार्यकत्रियों को सूचना देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 26 लाख लोगों के डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बन चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही राज्य के प्रसिद्ध ट्रेकिंग रूटों पर स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने जा रही है। इसके तहत बद्रीनाथ में 50 बेड, केदारनाथ में 30 बेड जबकि हर्षिल में 10 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में अस्पताल अगले साल यात्रा तक तैयार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं BIS हेलमेट का नियम? जिसकी वजह से कट रहा 1000 रुपए का एक्स्ट्रा चालान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X